अधिकारी कर रहे है गुमराह :जमीन का मुआवजा न मिलने से परेशान है किसान

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2018
535

 By:Vinod Kamble:

मुंबई: देश कि औद्योगिक राजधानी मुंबई मे गाँव वाकी बुदरुक जिला पुणे  के निवासी की जगह के ऐवज मे मुआवजा दिलाने के नाम पर उपजिलाधिकारी ऐच पी सी ऐल ऐल पी जी गॅस पाईप लाईन कार्य नया पनवेल  में विगत 2 माह से कागजात कार्यालय मे देने के बावजूद मुआवजा दिया नहीं गई है।

इस बारे मे मिले जानकारी के भुताबिक ऐच पी सी ऐल गॅस लाईन कार्य मे वय  थीत सुरेश गायकवाड इनको जरूरी कागजात देने के नाम पर बार-बार पुणा,पनवेल,सी  ऐस टी ऐम मुंबई कार्यालय मे घुमाया जा रहा है।अगर मुआवजा नही मिला तो 15 अगस्त को ऐच पी सी ऐल प्रधान कार्यालय के पास बेमियाद अनशन कर इनसाफ हासिल करेंगे यह बात कहकर इस मामले कि छानबिन सी बी आय के सेवामुकत अधिकारी कि अध्यक्षता मे करने कि बात स्पष्ट की है।अब देखना यह है की 4 ऐकर जगह गवाँ चूके मुआवजा के हक्कदार को इंसाफ मिलेगा अनशन करने को मजबूर होना पडेगा। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?