महाराष्ट्र सरकार व नैशनल हाइवे अथॉरिटी ने दिया आश्वासन :5 सितंबर तक मुबंई-गोवा हाइवे कि होगी मरम्मत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2018
372

मुंबई :महाराष्ट्र सरकार और नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने मुंबई उच्च न्यायालय को मंगलवार को आश्वासन दिया कि 5 सितंबर तक मुंबई-गोवा नैशनल हाइवे के गड्डों की मरम्मत कर दी जाएगी। 

सरकार ने न्यायाधीश एएस ओक और रियाज छागला को यह जानकारी इस मुद्दे पर एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दी गई। कोर्ट ने इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 10 सितंबर को रखी है ताकि यह पता चल सके कि दोनों ही संस्थाओं ने क्या अपनी कार्रवाई पूरी की है।

बता दें क‍ि प‍िछले कई वर्षों से मुंबई-गोवा हाइवे के खस्‍ताहाल को लेकर व‍िवाद होता रहा है। इसे देखते हुए हाल ही में मुंबई उच्‍च न्‍यायालय ने इसे दुरुस्‍त कराने का आदेश द‍िया था। इस पर महाराष्‍ट्र सरकार और नैशनल हाइवे अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया ने कोर्ट को सड़क की मरम्‍मत का आश्‍वासन द‍िया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?