विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर ग्राम प्रधानों संग हुई बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2023
257

गाजीपुर : विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 2023 जिसमें क्षय रोग उन्मूलन संबंधित गतिविधियों को भी शामिल किया गया है । इसको लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर खंड विकास अधिकारी शिशिर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक किया गया। जिसमें ग्राम प्रधानों को विशेष संचारी नियंत्रण अभियान में किस तरह के काम करने हैं इसको लेकर चर्चा किया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सरोज ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिसमें 12 विभागों का सहयोग लिया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल है। वही इसके अलावा आईसीडीएस, पंचायती राज, पशुपालन ,शिक्षा, कृषि के साथ ही अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया है। इन सभी विभागों के माध्यम से 1 से 31 जुलाई तक चलने वाला विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में विशेष सफाई व्यवस्था, गलियों एवं नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई ,सूअर बाडो को आबादी से दूर ले जाना, मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी इत्यादि कार्यक्रम किए जाने हैं।

16 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत ब्लॉक मुख्यालय से प्रत्येक दिवस घर-घर भ्रमण के दौरान क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तैयार करना एवं सूची में अंकित संदिग्ध रोगियों से संपर्क स्थापित करते हुए संबंधित के द्वारा सपुटम कफ़ उपलब्ध कराते हुए सैंपल को निकटतम डीएमसी पर जांच हेतु भी उपलब्ध कराना है। यह जांच सिबिनाट  से कराई जानी है। जिससे पता चल सके इस जांच में व्यक्ति का पाजिटिव है या नेगेटिव।धनात्मक मरीज को 48 घंटे के भीतर संबंधित एसटीएस या टीवी एचवी द्वारा उसका उपचार शुरू कराते हुए उसे निक्षय पोषण योजना से लिंक करना है।इस बैठक में सहायक खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ,बीपीएम प्रदीप सिंह, गंगासागर, जिला मलेरिया अधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुभाष यादव ,बीएमसी यूनिसेफ अनूप द्विवेदी के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?