बारिश से पहले गड्ढे के चेंबर की मरम्मत किया जाए। मनसे ने की मांग

By: Surendra
Jun 23, 2023
488

नवी मुंबई :  दीघा वार्ड नंबर 1 मुकुंद कंपनी से लेकर ईश्वर नगर अगिवेल हाइट्स तक जो पाइरस्थ (फुटपाथ) है, उसके ऊपर जो चैंबर लगाए गए हैं, चैंबर के किनारे एक-एक फीट के गड्ढे हैं, जिसके कारण पयारस्थ से आने वाले नागरिकों को चलने में दिक्कत और हादसे का डर बना हुवा है मनपा आयुक्त ने कुछ दिनों पहले ही मानसून को लेकर अधिकारियों की बैठक में सभी नाले और गड्ढों को समय से पहले काम होने के निर्देश देने के बावजूद अधिकारी इतनी लापरवाही बरत रहे। दीघा के मनसे विभाग प्रमुख भूषण आगिवले ने विभाग अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है। की मानसून आ रहा है और जब बारिश होती है तो ये गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं, इससे नागरिकों को नुकसान हो सकता है, मेरा आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द इन गड्ढों की मरम्मत कर नागरिकों को राहत दी जाए ऐसी मांग की है।  इस अवसर पर उपशाखा अध्यक्ष दीपक हरि सिंह उपस्थित थे।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?