आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क घुटने का प्रत्यारोपण डा० अभिनय कुमार सिँह

By: Tanveer
Jun 22, 2023
195




 गाजीपुर: रौजा स्थित  सिँह लाइफ केयर हॉस्पिटल प्रा० लि० में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत  मरीजो का लगातार सेवा के भाव से ऑपरेशन किया जा रहा है जिसमें  सुदामी देवी पत्नी रामजी गुप्ता,उम्र 69 वर्ष ग्राम- बड़सरा पोस्ट -करण्डा जिला गाजीपुर की मूल निवासी का विगत 10 वर्षों से गठिया होने के कारण घुटनो के असहनीय दर्द से परेशान थी। लगभग  एक सप्ताह पहले सिँह लाइफ केयर हॉस्पिटल गाजीपुर के वरिष्ठ सर्जन डा० राजेश सिँह ने मरीज का चेक अप करने के बाद घुटने के प्रत्यारोपण करने की सलाह दी, और बताया कि मेरे  ही हॉस्पिटल में डा० अभिनय कुमार सिँह, आर्थो सर्जन है। इसके बाद 21 जून 2023 को  आयुष्मान योजना के तहत डा० अभिनय कुमार सिँह ने मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया। मरीज बिल्कुल स्वस्थ है।
गरीबों का सेवा लगातार सिंह हॉस्पिटल की तरफ से बढ़-चढ़कर किया जा रहा है मरीज के साथ आए हुए सैकड़ों की संख्या में हॉस्पिटल की प्रशंसा की और उन्होंने बताया इस तरह का  आपरेशन गाजीपुर  में बहुत कम किया जा रहा है


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?