नंदगंज सब्जी मंडी में तीन पाकेटमारो को लोगों ने जमकर किया पिटाई कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले

By: Sivprkash Pandey
Jun 20, 2023
267

नंदगज : (गाजीपुर )स्थानीय बाजार के चोचकपुर रोड पर स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार को सुबह 8 बजे तीन पाकेटमारोंं को लोगो ने पाकेट मारते हुए पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।सर्वविदित है कि नंदगज चोचकपुर रोड पर प्रतिदिन सब्जी मंडी लगती है। मंगलवार को एक बाइक पर तीन पाकेटमार आए और सब्जीमंडी में पाकेट मारने के नियत से घुसकर लोगो की जेब से पाकेट मारने के फिराक में लग गए। एक पाकेटमार एक व्यापारी के जेब से जैसे ही पाकेट मरना चाहा तभी लोगो ने उसे देख लिया और पकड़ कर धुनाई करने लगे।

यह देख पास में खड़े दो अन्य पाकेटमार भागने लगे । लोगों ने दौड़ाकर उन्हें भी पकड़ कर तीनो पाकेटमारों की लात घुसो से पिटाई की और बाइक सहित तीनो पाकेटमारों को पुलिस के हवाले कर दिया । सब्जी व्यापारियों ने बताया कि सब्जी मंडी में पिछले एक सप्ताह से पाकेटमार सक्रिय थे।पिछले दिनों व्यापारी अवधेश का 7 हजार 5 सौ ,सूरज गोड़ का 11 हजार ,राजकुमार का 4 हजार 5 सौ और मोती का 5 हजार रुपये का पाकेट मार चुके है। लेकिन आज उनकी भाग्य खराब थीं और एक व्यापारी का पाकेट मारने का प्रयास करते ही तीनों पकड़े गये।इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि तीनों पाकेटमारों को लोगों ने पिटाई करके घायल कर दिया है । नवीन प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र नंदगंज में तीनों का इलाज चल रहा है। बाइक का कोई कागजात नहीं होने पर उसे सीज कर दिया गया है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?