नवागत उप जिला अधिकारी को स्मिति चिन्ह देकर किया स्वागत

By: Sivprkash Pandey
Jun 20, 2023
252

गाजीपुर / जखनियां : भाजपा जखनिया का प्रतिनिधि मंडल जखनिया के नवागत उप जिला अधिकारी के के सिंह से औपचारिक मुलाकात किया और उनको स्मिति चिन्ह देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने 22जून को मंदरा में प्रस्तावित उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर चर्चा किया और स्थानीय मुद्दों से उनको अवगत कराया। उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने रोड बिजली पानी की समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया और कहा की जखनिया से बूढानपुर रोड का कार्य बारिश से पहले शुरू हो जाता, इस विषय पर डी एम महोदया से भी मुख्य तहसील दिवस पर चर्चा हुई थी। इस भीषण गर्मी में बार बार जर्जर तारों की वजह से बिजली जखनिया टाउन की ट्रिप हो जाती है, तारों को बदलकर उससे निजात मिल जाता और तापमान की अधिकता के कारण ताल पोखरे सहायक नदियों के जल सूखने से गाँवों में जिन सरकारी नलों का पानी सुख गया है उनकी मरम्मत रिबोर को निर्देशित किया जाय जिससे ग्रामवासियों को राहत मिल सके। वर्मा ने कहा जनता को तहसील में सहूलियत मिले, जखनिया के आम जनता के कामों निस्तारण सरकार के मंशा के अनुरूप हो जिस पर उपजिलाधिकारी के के सिंह ने कहा जनता के कार्यों के निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता है। समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रदेव कुशवाहा, मंडल महामंत्री धर्मवीर भारद्वाज, पीयूष सिंह, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता,सेक्टर प्रमुख अरविंद चौहान सहित भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?