देश में सामाजिक न्याय के मज़बूत स्तंभ हैं अखिलेश यादव:- अरशद खान

By: Mohd Haroon
Jun 19, 2023
249

महिलाओं का हित सपा में ही सुरक्षित:- सुमन यादव

जौनपुर : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा नव मनोनित राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अरशद खान तथा सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव डा. सुमन यादव का जनपद प्रथम आगमन पर पार्टी मुख्यालय पर हुआ भव्य स्वागत।

अलफस्टीनगंज स्थित ज़िला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में इस तपिश भरी भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया।सर्वप्रथम स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल एवं महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने बुके देकर स्वागत किया ।अपने भव्य स्वागत से अभिभूत स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव,पूर्व विधायक मो. अरशद खान ने कहा कि करोड़ों शोषितों,वंचितों, बहुजनों के नायक,सामाजिक न्याय के पुरोधा अखिलेश यादव जी ने राष्ट्रीय सचिव बनाकर जो सम्मान दिया, उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा।पार्टी के किसी भी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही जनहित की लड़ाई के लिए संघर्षों से पीछे नहीं हटूंगा।

पार्टी की दोनो लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय का हर संभव प्रयास करूंगा। नव मनोनित समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव डा. सुमन यादव ने अपने स्वागत में कहा कि सपा ही एक मात्र राजनीतिक दल है जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है।महिलाओं की सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी का सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने सच्चे मायने में किया है, मुझे दिए गए इस सम्मान के लिए मैं अखिलेश यादव का आभार प्रकट करती हूं।स्वागत समारोह को पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव,पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य डा. जितेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता आरिफ हबीब, रत्नाकर चौबे, कलीम अहमद, निज़ामुद्दीन अंसारी, श्रवण जायसवाल, दीपचंद राम,हीरालाल विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।स्वागत समारोह में जयप्रकाश यादव प्रिंसु, शाहनवाज़ खान शेखू, राजेंद्र पासी, अमित यादव,गप्पू मौर्य सभासद, अलमास सिद्दीकी सभासद, आसिफ शाह,जुबैर अंसारी,सुहैल अंसारी एडवोकेट सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।संचालन ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?