बीकापुर: पालतू कुत्ता हुआ चोरी, एसपी के आदेश पर तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

By: rajaram
Jun 19, 2023
137

अयोध्या : पालतू कुत्ता चोरी करने के आरोप में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों के विरुद्ध चोरी करने का केस दर्ज किया है।

 कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी पूनम विश्वकर्मा पुत्री आत्माराम विश्वकर्मा ने बताया कि उनका आवास बीकापुर कस्बे से सटे चांदपुर में अयोध्या प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित है। आरोप है कि 18 मई को रात में उनका पालतू कुत्ता घर पर मौजूद था। इसी दौरान रात करीब 2 बजे उनका पालतू कुत्ता चोरी हो गया। घटना के तत्काल बाद बीकापुर कोतवाली में तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

 पीड़िता द्वारा मोहल्ले के सुनील निषाद, राजेंद्र निषाद सहित तीन लोगों पर कुत्ता चोरी करने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?