पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में बी एड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

By: Sivprkash Pandey
Jun 15, 2023
291

गाजीपुर  : महाविद्यालय परिसर मे बी एड प्रवेश परीक्षा शासन की निगरानी में सम्पन्न हुई! महाविद्यालय परिसर में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे जिसमें कुल 700  परीक्षार्थी पंजीकृत थे। केन्द्र अ  के केन्द्राध्यक्ष  प्रो बृजेश कुमार जायसवाल एवं केन्द्र ब के केन्द्राध्यक्ष प्रो रमेश कुमार नियुक्त किये गये थे। केन्द्र अ पर कुल 350 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं 315 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए वह केन्द्र ब पर कुल 350 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं 309 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए  । केन्द्र अ पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट खन्ड विकास अधिकारी जखनियां त्रिवेणी राम एव केन्द्र ब पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट श्री उदय करन सिंह के उपस्थिति परीक्षा सकुशल सम्पन्न  हुई।वहीं भुड़कुड़ा कोतवाल श्री मती तारावती के साथ ही श्री सलाउद्दीन उप निरीक्षक एवं श्री बलवन्त यादव उप निरीक्षक के नेतृत्व में भुड़कुड़ा कोतवाली के दर्जनों कांस्टेबल सहित होमगार्ड्स के सहयोग से सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद रही  ।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?