जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं ऋण जमानुपात वृद्धि समिति हेतु विशेष उपसमिति की बैठक संपन्न

By: Tanveer
Jun 13, 2023
235

गाजीपुर : आज दिनांक 13 जून 2023 को मार्च-23 तिमाही की जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं ऋण जमानुपात वृद्धि समिति हेतु विशेष उपसमिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य  की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में  सम्पन्न हुआ।

बैठक के दौरान उन्होने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन,  ऋण जमानुपात,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार, पीएम स्वनिधि, पी एम एफ एम ई, एक जनपद एक उत्पाद योजना, राष्ट्रीय शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की ।

बैठक में  वार्षिक ऋण योजना तथा ऋण जमानुपात पर विस्तृत चर्चा की गयी साथ ही साथ अध्यक्ष महोदय द्वारा ऋण जमानुपात बढ़ाने हेतु किसानों व उद्यमियों को अधिक से अधिक ऋण देने हेतु निर्देशित किया गया । उन्होने सभी पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से अनिवार्य रूप से आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया तथा शासकीय योजना संबन्धित आवेदनों को अकारण अस्वीकृत ना करने का निर्देश दिया ।

बैठक परियोजना निदेशक राजेश यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री पीयूष सिंह परमार आरबीआई के अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड श्री सुशील कुमार, यूनियन बैंक के उप क्षेत्र प्रमुख श्री आशीष कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित रहे ।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?