गाजीपुर :ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष दूबे बने करंडा ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 09, 2023
349

By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाजीपुर : करंडा ब्लॉक ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष दूबे को जिला पंचायत राज अधिकारी अंशूल मौर्य ने प्रभारी एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी दिया है।

आपको बताते चलें कि प्रभारी एडीओ पंचायत रहे अवनीश कुमार की शारीरिक अस्वस्थता के कारण उनके स्थान पर आशीष दूबे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।लोगों का कहना है कि आशीष दूबे कई ग्राम सभा के सचिव भी है उनके कार्य से ग्रामीण खुश रहते हैं।श्री दूबे उस समय काफी चर्चा में थे जब कटरिया ग्राम सभा के ग्राम पंचायत सचिवालय शानदार बना था।प्रभारी एडीओ पंचायत आशीष दूबे ने बताया कि प्रभारी एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी मिली है इसके लिए डीपीआरओ साहब का आभार व्यक्त करता हूं एक सवाल पर उन्होंने कहा अगर किसी भी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसको जांच कराकर अवश्य उचित कार्रवाई की जाएगी।

ब्लाक अध्यक्ष राम नगीना यादव ने सराहा-

सफाई कर्मचारी के ब्लाक अध्यक्ष राम नगीना यादव ने कहा कि आशीष दूबे इमानदार,निष्पक्ष व एक अच्छे अधिकारी हैं उनको प्रभारी एडीओ पंचायत बनने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने बताया कि इसके पहले अवनीश कुमार का भी कार्यकाल काफी अच्छा रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?