To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : विश्व पर्यावरण दिवस और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस गाजीपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम ।
आज 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर, पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं शहीद सम्मान साइकिल यात्रा के संयोजक डॉ सानंद सिंह ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर, सत्यदेव कॉलेज के परिसर में आम का वृक्ष सभी लोगों के साथ मिलकर के,, लगाया ।इस अवसर पर उन्होंने बताया की मानवता के कल्याण एवं पूरी सृष्टि की रक्षा के लिए, प्राकृतिक संसाधनों की ओर प्रत्येक विश्व के मनुष्य को लौटना होगा । विश्व का विकास की असली पर्यावरण की रक्षा है ।
प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि अपने जीवन में जिन संसाधनों का वह सदुपयोग कर रहा है, जिसके बल पर वह जिंदा है ,,उसके लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। नागरिक में वृक्षों के लगाने की असमर्थता है तो उसे चाहिए कि सूखे पेड़ों को जल,दे करके आज मानवता के कल्याण के लिए पर्यावरण दिवस पर उसके कदम आगे बढ़ेंगे ।करुणा जैसी महामारी में कोविड-19 और दूसरे चक्र में मानवता के जिस परिवेश से परिचित कराया उसकी संरक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा करें ।और इसके लिए पूरे विश्व के लोगों को और सरकारों को खास करके ध्यान देना चाहिए । वैदिक काल से हमारे सनातन धर्म में वृक्षों का नदियों का, पर्वतों का, पूजा करने का आध्यात्मिक प्रावधान रहा है ।हमने सदा उसे अपने सभी अवसरों पर वृक्षों की पूजा की है ।आध्यात्मिक सहयोग और प्रकृति के साथ संरक्षण का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता ।मारे पूर्वज निश्चय ही प्रकृति प्रेमी थे ।उसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन जो सबसे बड़ा कारण यह था कि मनुष्य को प्रकृति पर पूरी तरह से आश्रित रहना पड़ता था । इसलिए हम वृक्षों को देव के रूप में अपनी परंपराओं से और अपने धर्म से स्वीकार करते हैं ।आज यह सुखद संयोग है कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी है तो कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता को यह चाहिए कि आज का यह जन्मदिन विश्व चेतना के लिए पर्यावरण को केंद्र मानकर के,, हम सभी को वृहद वृक्षारोपण करना चाहिए । सुखते हुए पेड़ों को पानी देना चाहिए ।और उन्हें जीवन प्रदान करते हुए अपने धर्म से और कर्म से मानवता की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए ।सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉ सानन्द सिंह ने अपने पूर्व के संकल्प के अनुसार परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराया ।उसके बाद निर्धन जनों में मिष्ठान वितरण वस्त्र और उनका सम्मान करके,, अंतोदय उस परिकल्पना को जिसका सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने देखा था ,उसे पूरा करने का सभी नए संकल्प लिया ।आज के शुभ अवसर पर पारिवारिक सदस्यों के साथ सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर के सभी सम्मानित सहयोगी जन उपस्थित रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers