मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी रोडे क्षतिग्रस्त और गड्ढों में हो गई तब्दील

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2023
344

By : शिव प्रकाश पांडेय 

जखनियां / गाजीपुर : भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जखनियां विधानसभा संयोजक मुराहु राजभर के नेतृत्व में जखनिया में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर डीएम आर्यका अखौरी से औपचारिक मुलाकात करके जखनिया विधानसभा के समस्याओं से अवगत कराया। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने अपनी बात रखते हुए डीएम महोदया को अवगत कराया की जखनिया मुख्यालय को 10 किलोमीटर तक की आस पास की जोड़ने वाली सभी रोडे क्षतिग्रस्त है और गड्ढों में तब्दील हो गई हैं जिससे लोगों को जखनिया आने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जखनिया बाजार में हल्की सी बारिश हो जाने पर रोडे तालाब में तब्दील हो जाती है, लोगों को बाजार में चलना दूभर हो जाता है। वही जखनिया में आए दिन विद्युत व्यवस्था हमेशा चरमराई रहती है पावर हाउस पर बिजली उपलब्ध होते हुए भी जर्जर तारों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हमेशा लो वोल्टेज रहता है और बार-बार बिजली की कटौती होती रहती है। वर्मा ने आग्रह किया की बारिश से पहले रोडे ठीक हो जाती और बाजार को विद्युत के लो बोल्टेज से निजात मिल जाती तों बड़ी कृपा होती। इस पर डी एम आर्यका अखौरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आश्वस्त किया की जखनिया से बुढ़ानपुर की रोड जल्द बनाई जाएगी और अन्य रोडो को बारिश से पहले दुरुस्त कर दिया जाएगा और वही तत्काल बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाकर बिजली व्यवस्था को सही करने का आदेश दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, गुलाब कुशवाहा, धर्मवीर राजभर, पियूष सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, अशोक गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रशांत सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?