सीएम योगी के रडार पर बाहुबली अतीक अहमद

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 06, 2018
448

उत्तर प्रदेश:इलाहाबाद बाहुबली  अतीक अहमद पर शिकंजा कसते हुए उनकी अवैध सम्पत्तियों को जब्त करने काम शुरू हो चुका है। जिसके बाद साल भर से सलाखों के पीछे कैद पूर्व सांसद अतीक अहमद और फरार अशरफ सहित पूरी गैंग में हडकंप मचा गया है। बाहुबली अतीक अहमद के ड्रीम सिटी पर आज जिला प्रशासन के साथ आईजी एसटीएफ ने घेरे बन्दी शुरू की।जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौपी जायेगी।बाहुबली अतीक अहमद पर योगी सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। शहर के कैरेली में स्थित अतीक अहमद के ड्रीम प्रोजेक्ट के अलीना सिटी की पांच सौ बीघे से ज्यादा की जमीन पर प्रशासन बड़े एक्शन की तैयारी में है।गौरतलब है की अतीक की अलीना सिटी पर अवैध तरीके से बसाए जाने का आरोप है।जिसके चलते मायावती सरकार में पूरी सिटी में हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन सपा सरकार में एक बार फिर अतीक अहमद ने अपनी जमीनों पर कब्जा हासिल कर लिया था।जिसकी योगी सरकार बनने के बाद फिर से जांच शुरू हुई। एसटीएफ आईजी लखनऊ जिला प्रशासन की टीम डीएम एसएसपी सहित एडीए के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। हालाँकि इस दौरान सभी अधिकारियों ने मीडिया से दुरी बनाये रखी। दरअसल बाहुबली अतीक अहमद बीते साल से देवरिया जेल में बंद है।लेकिन उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ के फरार होने के चलते मुश्किलें बढ़ती मानी जा रही है।बाहुबली अतीक अहमद की ड्रीम सिटी के प्रोजेक्ट पर मायावती के बाद योगी सरकार की निगाहें टेढ़ी हुईए जिसके बाद से अतीक खेमे में हड़कंप मच गया है।जानकारों की माने तो बाहुबली अतीक अहमद के सपने के शहर को तीन फेज़ में तैयार होना था।

जिसकी शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक की सभी अवैध जमीनों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो अलीना सिटी के लिए लगभग 500 से 800 बीघे पर अतीक का कब्जा है।और इस जमीन में बड़ा हिस्सा ग्राम सभा की जमीन का शामिल है।साथ ही किसानों की जमीन के साथ सैकड़ो बीघे जमीन एससी एसटी की है । जिसको जबरन कब्जा किया गया था।जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के रुतबे के चलते किसानों और पिछड़ी जातियों की शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। और अतीक अहमद का कब्जा बरकरार था। बता दें की जिस जमीन पर सिटी बसाई जानी थी वह पूरी जमीन ग्रीन जोंन में आती है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?