To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन जनपद गाजीपुर के पत्रकारो ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। और हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र पंचायत सभागार, पीरनगर, गाजीपुर में संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतन्त्र का चौथा स्तंभ होने के साथ-साथ बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का नाम है। जिसको सभी पत्रकार बंधु ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाये। प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत ही बड़ा और जिम्मेदारी का क्षेत्र है। जिसके माध्यम से हमारे समाज को एक नई दिशा मिलती है। वरिष्ठ पत्रकार बी. एन. तिवारी ने हिंदी पत्रकारिता से जुड़े लोगों को 30 मई "हिंदी पत्रकारिता दिवस" की बधाई दी। और पत्रकारों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता मजबूत लोकतंत्र की पहचान होती है। पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने 1826 में 30 मई को ही प्रथम हिंदी समाचार पत्र "उदंत मार्तंड" का प्रकाशन शुरू किया था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी पत्रकारिता की भूमिका स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है।आज के इस दौर में इलेक्ट्रानिक मीडिया होने के बावजूद भी हिंदी पत्रकारिता ने ना सिर्फ स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखा है बल्कि पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली हो कर उभरी है। विधिक पत्रकार सैयद मजहरूल खान ने कहा कि पत्रकारों का जीवन चुनौती से भरा हुआ होता है । और पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नहीं राह दिखाना एक बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है। इस अवसर पर मो. हसीन अंसारी और महताब आलम ऊर्फ सिबू ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपेन्द्र यादव, इंद्रजीत सिंह, सैयद अहमद अली उर्फ तारिक, सुनील कुशवाहा, रविंद्र सिंह यादव, गुलाम अली खान, बिलाल अहमद, हरेंद्र श्रीवास्तव, अविनाश, बृजनाथ यादव, संतोष कुशवाहा, छोटू यादव, अवशेष कुमार, कृपा शंकर यादव, राजकुमार मौर्य, मनीष कुमार गुप्ता, संदीप शर्मा, डॉ विजय नारायण तिवारी, सैयद मजलरूल खान, राजेश यादव, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, रोहित चौबे, आशीष गुप्ता, जय कुमार पांडे, सत्यानंद स्वामी, संजीत यादव, दिनेश कुमार, विजय सहाय, सोभ नाथ यादव, कपिल देव राव, दूधनाथ यादव, विजय कुमार, अंगारा लाल, मो. कादिर, मो. हसीन अंसारी, फजल अहमद, राम आधार मिश्रा और महताब आलम उर्फ सीबू को अंगवस्त्र, डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. एन. तिवारी ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers