समस्याओं को लेकर दिव्यांगों और तहसील के अधिकारियों की अहम बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2023
131

By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाजीपुर / जखनियां : जनकल्याण विकलांग सेवा समिति और सर्व समाज विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम और प्रबंधक विजय चौहान के नेतृत्व में तहसील के दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं के लाभ दिलाने को लेकर 2017 से ही एक सूची बनाकर डीएम एसडीएम को सौंपा गया था। इसको लेकर दर्जनों बाद दिव्यागजन की अधिकारियों के साथ बैठक करके आश्वासन दिए गए थे लेकिन नतीजा बेकार साबित हुई। दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम और प्रबंधक रामविजय ने 23 मई को एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई ।जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष दिव्यांग के  उपस्थिति में एसडीएम ,सी ओ, मनिहारी,जखनिया ,सादात के खंड विकास अधिकारी ,पूर्ति अधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ बैठक आयोजित की गई ।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने कहा 2017 की सूची में 80% दिव्यांगों को लाभ नहीं दिया गया। यही नहीं दिव्यांग जखनिया ब्लॉक तहसील का चक्कर काटते काटते थक गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तथा कई गांव में भूमिहीन दिव्यांग है सरकार का भी निर्देश है कि भूमिहीनों को भूमि पट्टा का लेकिन तहसील और ग्राम सचिव दिव्यांगों के साथ सौतेला व्यवहार किए। अगर 1 सप्ताह के अंदर लाभार्थियों को लाभ नहीं मिला तो दिव्यांग संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। तत्काल उपजिलाधिकारी आशुतोष  श्रीवास्तव ने विकास अधिकारियों से वार्ता की और 1 सप्ताह के अंदर जांच करा कर योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दे तथा कई दिव्यांगो को पशु शेड का लाभ दिया गया उसका भुगतान आज तक नहीं हुआ ।इसका भी जांच कराई जाएगी और ऐसे ग्राम सचिवों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।इस मौके पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय ,पूर्ति अधिकारी प्रवीण गुप्ता , पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र वर्मा ।कोतवाल तारावती प्रबंधक राम विजय चौहान ,राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ,प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, चंकी पांडे, संगीता देवी ,गिरजा देवी ,राधिका सोनम सहित काफी लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?