मदरसा बोर्ड की परीक्षा में प्रथम दिन 899 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

By: Khabre Aaj Bhi
May 18, 2023
190

By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 जिले के 14 केंद्रों पर बुधवार को सुबह 8:00 बजे सेकेंडरी (मुंशी मौलवी )परीक्षा प्रारंभ हुई जिसमें 2112 परीक्षार्थी जिले में कुल पंजीकृत है जिसके सापेक्ष 1473 उपस्थित व 639 अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी(आलिम, कामिल,फाजिल) की परीक्षा में 1789 परीक्षार्थी पंजीकृत जिसमें 1529 उपस्थित रहे तथा 260 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताते चलें कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ केंद्र व्यवस्थापक व सचल दल की नियुक्ति की गई है जिले में मदरसा बोर्ड की चल रही परीक्षा पर जिलाधिकारी की खास नजर है मदरसा बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हो गई है परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा व वॉइस रिकॉर्डर लगाया गया है जिसको लखनऊ से सीधे जोड़ा गया है।पहली बार मदरसा बोर्ड प्रदेश के सभी 539 परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग करा रहा है। लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा रही है

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराई गई है उन्होंने बताया कि 14 केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्वयं जिले के सभी 14 परीक्षा केंद्रों पर दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिया कि किसी केंद्र पर नकल की शिकायत मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक समेत दोषी पाए गए अध्यापक तथा कर्मचारी एवं प्रबंधक प्रधानाचार्य के ऊपर गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?