विधायक प्रतिनिधि के काम रोकने के बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी।

By: Khabre Aaj Bhi
May 18, 2023
182

By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाजीपुर /जखनिया : शादियाबाद से जखनिया नवनिर्मित सड़क जो ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही है उसको विधायक प्रतिनिधि ने मानक के अनुरूप कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवाया था वही मामला तब और तूल पकड़ा की ठेकेदार द्वारा देर शाम कार्य को बंद करा कर जाने के बाद उस सड़क पर अज्ञात लोगों ने द्वारा करीब 20 से 25 मीटर डीजल को गिरा कर और रोड को खराब कर दिया गया जबकि सुबह कार्य को कराने के लिए ठेकेदार जब मौके पर पहुंचे इस घटना की जानकारी उनको मिली वही मौके पर विधायक प्रतिनिधि  ने काम को यह कह कर रोका की जब तक हम को एस्टीमेट और काम की एमबी नहीं मिल जाती तब तक हम यह स्पष्ट नहीं कर पाएंगे कि काम गुणवत्तापूर्ण हो रहा है या  मानक के अनुरूप हो रहा है वही मौके पर पीडब्ल्यूडी के ऐई और जेई भी पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि से बात किए मौके पर ठेकेदार युधिष्ठिर राय भी उपस्थित रहे इन लोगों के वार्तालाप में प्रतिनिधि द्वारा या कहा गया कि जो भी कागज है वह हमें उपलब्ध कराया जाए ताकि हमें ज्ञात हो कि रोड का मानक क्या है वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर शादियाबाद पुलिस भी पहुंची काफी देर तक विधायक प्रतिनिधि ठेकेदारों संबंधित अधिकारियों के बीच बहस के बाद यह मामला प्रतिनिधि द्वारा यह कर कि हमने काम को नहीं रोका है और नहीं रोड पर डीजल छिड़कने की बात हमारे संज्ञान में नहीं था मेरे आने के बाद तब यह बात हमें पता चली यह जांच का विषय है कि आखिरकार इस कृत्य को किसने किया को वही पत्रकारों से बात करते हुए संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार ने बताया कि यह रोड मानक के अनुरूप ही बन रही है अगर इस पर आपत्ति अगर किसी को है वह जांच करा ले। जबकि आपको बताते चलें कि यह मामला अभी 15 दिन पहले विधायक जी द्वारा गुणवत्ता में कमी होने का हवाला देते हुए इस काम को रोका था और जांच के लिए उन्होंने लिखा भी था। वही विधायक जिसे बात करने पर उन्होंने बताया कि इस रोड में काफी अनियमितता है यह तो जांच करने पर ही पता चलेगा रही बात रोड पर डीजल छिड़कने की मामला हमारे संज्ञान में अभी तक नहीं है अगर इस प्रकार का कृत्य अगर किसी ने किया है तो वह हमें बदनाम करने का प्रयास कर रहा है यह घोर निंदनीय है लेकिन यह बात ध्यान रखें जब तक सत्ता में हूं जखनिया के किसी भी सरकारी काम में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा चाहे इसके लिए किस स्तर तक जाना पड़े। फिलहाल मौके पर बातचीत करने के बाद कार्य जारी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?