जलालाबाद में डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन और एसेंचर के सौजन्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
May 18, 2023
191

By : शिव प्रकाश पांडेय 

दुल्लहपुर /गाजीपुर : जलालाबाद में डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन व एसेंचर के सौजन्य से बहुत ही भव्य तरीके से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें आस-पास के करीब दर्जनों विद्यालय से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं  नें कुल 29 काउण्टर पे ग्रुप वाइज लगभग 40 प्रोजेक्ट्स के साथ भाग लिया जहाँ छात्र-छात्राओं नें ग्रीन सिटी,मिसाईल, खेतों को नुकसान पहुँचा रहे पशुओं से बचाव के लिए फ़ायर गन,सोलर सिस्टम, मिनी स्मार्ट सिटी, ग्रामीण परिवेश, हृदय संरचना, मानव संरचना, एक्सप्रेस वे,घरेलू उपकरणों से बनाये जाने वाले केमिकल्स,हाइड्रोलिक सिस्टम सहित कुल 40 प्रोजेक्ट की छात्र-छात्राओं नें प्रस्तुति की जिसमें कुल पांच टीम को प्रथम,द्वितीय,और तृतीय पुरस्कार दिया गया साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी छात्रों को मेडल,प्रमाण पत्र ,डायरी ,मोमिन्टो, टी-शर्ट इत्यादि देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया ।

इस अवसर पर सदर विधायक गाजीपुर के प्रतिनिधि सुरेश चंद्र साहू ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा का विकास होता है साथ ही साथ डायट प्रवक्ता हरिओम यादव ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने पहुंचकर बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए बच्चों का हर संभव सहयोग करने का भरोसा भी दिलाया इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरिशंकर चौहान पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता डॉक्टर अनिल वर्मा रामअवध कुशवाहा मनीष कुमार साहू मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्थापक के रूप में प्रमोद वर्मा अरुण यादव और बृजेश प्रजापति का योगदान रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?