जिलाधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारम्भ

By: Izhar
May 17, 2023
81

गाजीपुर : गाजीपुर-स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वादकारियों को स्वच्छ जलपान उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रेरणा कैंटीन का शुभारम्भ बुद्धवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया।

कैंटीन का संचालन कंचन चौहान, अध्यक्ष शिवशक्ति स्वयं सहायता समूह ग्राम-शिव सिंह चक विकास खण्ड देवकली द्वारा किया जायेगा। शुभारम्भ के बाद जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक कदम है। प्रेरणा कैंटीन के खुलने से जहाँ वादकारियों को स्वच्छ जलपान उपलब्ध होगा वहीँ समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। इस अवसर पर उपस्थित गोपाल कृष्ण चौधरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा बताया गया कि जनपद में मुख्यालय स्तर पर विकास भवन, जिला अस्पताल एवं कलेक्ट्रेट परिसर में एवं कुल 09 विकास खण्ड मुख्यालय व 09 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर समूहों के माध्यम से प्रेरणा कैंटीन का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से समूहों को काफी लाभ भी मिल रहा है जिससे समूह कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। इस अवसर प्रतिमा मिश्रा उपजिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी राकेश् कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल एवं समस्त जिला मिशन प्रबंधक, ब्लाक मिशन प्रबंधक सदर व देवकली एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?