एल0एल0बी0 कोर्स कर रहे है वह सभी Summer Intership programme के लिए निःशुल्क आवेदन

By: Tanveer
May 16, 2023
193

गाजीपुर  : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार समर इन्टरशीप प्रोग्रामर के तहत विधि छात्रों के लिए दिनांक 01.06.2023 से 10.06.2023 तक इन्टरशीप प्रोग्रामर एवं 20 दिनों का प्रोजेक्ट कार्य का आयोजन इलाहाबाद में किया जा रहा है। जनपद गाजीपुर में अध्ययन कर रहे ऐसे छात्र जो 05 वर्षीय एवं 03 वर्षीय एल0एल0बी0 कोर्स कर रहे है वह सभी  Summer Intership programme  के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकते है। तत्सम्बन्ध में उपरोक्त योग्यता वाले इच्छुक छात्र आवेदन हेतु जनपद न्यायालय गाजीपुर के परिसर में स्थित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर से सम्पर्क (मो0नं0-9670107933, 7905237542) दिनांक 15.05.2023 से 22.05.2023 तक कर सकते है। 


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?