जलालपुर धनी निवासी संजय सिंह का हुआ भीषण एक्सीडेंट , गांव में पसरा मातम

By: Khabre Aaj Bhi
May 15, 2023
209

By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाजीपुर :  भुडकुडा थाना अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर धनी से हैं जहा जलालपुर निवासी संजय सिंह पिता  स्वर्गीय अभिनाथ सिंह अपनी पत्नी वंदना सिंह उम्र 47 वर्ष लड़का आयुष्मान सिंह 16 वर्ष के साथ कुछ दिन पहले दिल्ली से अपने घर आये थे ।और घर पर 7 तारीख को पूजा पाठ करवा कर 14 तारीख को भोर में दिल्ली के लिए अपने निजी साधन द्वारा प्रस्थान किए थे । एक बजे अपने परिवार के साथ जैसे ही आगरा एक्सप्रेस वे से सैफई के पास पहुंचे थे उसी समय नींद आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और  नीचे पलटी खा गई । किसी किसी तरह  स्थानीय लोगों द्वारा तीनों लोगों को बाहर निकाला गया । और इसकी सूचना नजदीकी थाने में दी गई , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना जलालपुर धनी के भूतपूर्व प्रधान अभय सिंह को दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंह दिल्ली में ही रह कर बिजनेस का कारोबार करते थे और वहीं पर अपना आशियाना बना लिया था । संजय सिंह दो भाइयों में बड़े थे छोटा भाई घर पर ही रह कर अपनी जीव का चलाता  है । संजय सिंह एक सामाजिक व्यक्ति थे उनकी सोच समाज के प्रति हमेशा लगी रहती थी । एक्सीडेंट का खबर सुनते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है गांव में मातम पसरा हुआ है । खबर मिलने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?