निर्वाचन अधिकारी ने ई०वी०एम की यथा स्थिति की जानकारी लेते हुए सभाकक्ष की साफ-सफाई का दिया निर्देश

By: Izhar
May 15, 2023
61

गाजीपुर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार  75-गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र रिक्त हो जाने के कारण निकट संभावित उप चुनाव के दृष्टिगत उक्त निर्वाचन के प्रयोगार्थ प्रयुक्त होने वाले ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट की एफ0एल0सी0 का कार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आर०टी०आई०), गाजीपुर के परिसर स्थित सभाकक्ष में दिनांक 16.05.2023 से आयोग द्वारा निर्धारित समय पूर्वान्ह 09.00 बजे से प्रारम्भ रात्रि 07.00 तक किया जाना है।

तत्क्रम मे आज जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला निर्वाचन कार्यालय मे निर्मित ई0वी0एम0 गोदाम एवं क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान सभाकक्ष का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां रखी गयी ई वी एम की यथा स्थिति की जानकारी लेते हुए सभाकक्ष की साफ-सफाई का निर्देश दिया। मौके पर जिला विकास अधिकारी, ई0डी0एम0 विनय सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?