To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : शिव प्रकाश पांडे
गाजीपुर/जखनिया : कोतवाली भुडकुंडा अंतर्गत पखनपुर गांव की राम बचन यादव की लड़की चंदा यादव पत्नी हरकेश यादव 28 वर्ष 2 दिन पूर्व अपने भाई व बहन की शादी में शामिल होने अपने मायके आई हुई थी शादी बीत जाने के बाद घर की महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी से चंदा के चाचा चंदा सहित छोटी बहन सुमन यादव और रवि यादव को लेकर इनको इनके घर छोड़ने जा रहे थे रास्ते में चाचा नागेंद्र यादव अपनी ससुराल रामपुर बलभद्र में परिवार वालों से मिलने जा रहे थे कि महार खुर्द गांव के पास रामप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल में गाड़ी कुत्ते को बचाने में रोड के किनारे बबूल के पेड़ में टक्कर मारते हुए पलट गई जिसमें चंदा यादव की दबकर दर्दनाक मौत हो गई चंदा यादव की शादी दुल्लापुर थाना क्षेत्र के चुरामन पुर गांव में हुई थी इनके तीन बच्चों में ज्योति यादव 9 वर्ष प्रियंका यादव 7 वर्ष हिमांशु यादव 4 वर्ष तीनों बच्चे साथ में ही थे तीनों लोगों के सर में चोटे आई हैं गाड़ी में बैठी छोटी बहन सुमन यादव पत्नी चंद्रजीत यादव निवासी चिरैयाकोट को भी सिर में चोटे आई है घरवालों ने बताया कि शादी बीत जाने के बाद अपनी ही गाड़ी से मृतका के चाचा नागेंद्र यादव गाड़ी से दोनों लोगों को छोड़ने के लिए जा रहे थे साथ में चंदा का भाई रवि यादव भी गाड़ी में बैठा था जिसे भी चोटें आई हैं
मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया गाड़ी पलटने के बाद खेतों में गाय चरा रहे लोगों ने दौड़कर किसी तरह गाड़ी को उठाया और अंदर फंसे लोगों को रामपुर बलभद्र में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया सूचना मिलते ही एसआई बलवंत यादव मौके पर पहुंचकर लोगों का इलाज कराने के बाद उन्हें घर पहुंचाए और शव को थाने लाया गया प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि चंदा के पिता राम बचन यादव द्वारा सूचना दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers