नगर निकाय चुनाव सादात में सपा की सुमन यादव ने भारी अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराकर लहराया जीत का परचम

By: Khabre Aaj Bhi
May 13, 2023
159

 By : शिव प्रकाश पांडे 

गाजीपुर/ सादात : नगर निकाय चुनाव शादात चुनाव में लगातार तीन बार से भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में रहे सीट इस बार समाजवादी पार्टी ने भारी मतों से विजय हासिल कर अपना कब्जा जमाया। वही आज सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य तहसील परिसर में शुरू हुआ जिसमें 11:00 से सभासद सहित हर वार्ड का रिजल्ट आना शुरू हो गया रुझान के अनुसार समाजवादी पार्टी ने शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए हुए रखा वही शाम 4:30 बजे तक लगभग तय हो गया कि समाजवादी पार्टी की जीत पक्की है और यह रिजल्ट घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के पक्ष में सुनाया गया। इसी क्रम में मतगणना स्थल पर करीब दिन में 11:30 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मे जखनिया मतगणना स्थल का जायजा लिया उसी क्रम में निर्वाचित हुए सभासदों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। अध्यक्ष पद के लिए सुमन यादव ने 2111 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानंद सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को 455 मतों के अंतर से पराजित किया वही मुन्ना सिंह को 1656 मत प्राप्त हुए अध्यक्ष पद में प्रमिला यादव को 1272 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही वहीं चौथे स्थान पर सुभासपा के गोपालदास वर्मा को 1215 मत प्राप्त हुए यह चौथे स्थान पर रहे विजय प्रत्याशी को आरो आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा विजय प्रमाण पत्र दिया गया। इसी प्रकार सभासद की उम्मीदवारों में विजई घोषित उम्मीदवार वार्ड नंबर 1 से आकांक्षा देवी वार्ड नंबर 2 से नैना सोनकर वार्ड नंबर 3 से चंपा देवी वार्ड नंबर 4 से आजाद वार्ड नंबर 5 से आशीष वार्ड नंबर 6 से सुरेंद्र वार्ड नंबर 7 से राजू मद्धेशिया वार्ड नंबर 8 से घनश्याम सोनी वार्ड नंबर 9 से अजय वार्ड नंबर 10 से मुबारक अली और वार्ड नंबर 11 से सविता देवी को विजय प्राप्त हुई। इसी क्रम में पूरे जनपद में नगर पालिका परिषद गाजीपुर सरिता अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से लगभग 33 से 53 मतों से जीती नगर पालिका परिषद जमानिया से बीजेपी के जयप्रकाश गुप्ता 36 अट्ठारह मतों से जीते नगर पालिका मोहम्मदाबाद से सपा के रईस अंसारी 2512 मतों से विजय प्राप्त हुए नगर पंचायत सादात से सपा की सुमन यादव 461 मतों से विजई घोषित हुई नगर पंचायत सैदपुर से बीजेपी की सुशीला सोनकर 358 मतों से जीती नगर पंचायत जंगीपुर से निर्दल प्रत्याशी रुखसाना परवीन ने 125 मतों से विजय दर्ज की नगर पंचायत बहादुरगंज से सपा प्रत्याशी रियाज अंसारी 852 मतों से जीते नगर पंचायत दिलदारनगर भारतीय जनता पार्टी के अविनाश जायसवाल ने 419 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर विजय हासिल की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?