गाजीपुर के नगर निकाय चुनाव में चार पर बीजेपी , तीन पर सपा, एक पर निर्दलीय का रहा कब्जा

By: Izhar
May 13, 2023
182

गाजीपुर : जनपद के सात केंद्रों पर नगर निकाय चुनाव की आज मतगणना हुई।

नगर पालिका परिषद गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी सरिता अग्रवाल ने 19671 वोट पाकर  अपने प्रतिद्वंन्दी सपा प्रत्याशी दिनेश यादव से 3335 मतो से विजयी हुयी दिनेश यादव को कुल 16317 मत मिले,। 

नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद से सपा प्रत्याशी रईस ने 9825 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी संदीप गुप्ता से 2514 मतो से विजयी हुए। संदीप गुप्ता को कुल 7311 मत मिले। 

नगर पालिका परिषद जमानियां से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश गुप्ता ने 6291 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी अनिल  से 3522 मतो से विजयी हुए । अनिल को कुल 2769 मत प्राप्त हुए। 

नगर पंचायत बहादुरगंज से सपा  प्रत्याशी रेयाज अहमद नेे 4386 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी अरविन्द कुमार से 812 मतो से विजयी हुए। अरविन्द कुमार को कुल 3534 मत प्राप्त हुए। 

नगर पंचायत सैदपुर से भाजपा प्रत्याशी सुशीला ने 5707 वोट पाकर सपा प्रत्याशी सरिता से 459 मतो से विजयी हुई । सरिता को कुल 5248 मत प्राप्त हुए। 

नगर पंचायत सादात से सपा  प्रत्याशी सुमन यादव ने 2111 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी शिवानन्द से  454 मतो से विजयी हुए। शिवानन्द को कुल 1657 मत मिले।

नगर पंचायत दिलदारनगर से भाजपा प्रत्याशी अविनाश कुमार जायसवाल ने 1913 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी मु0 अलिशेर से 358 मतो से विजयी हुए मु0 अलिशेर को 1555 मत प्राप्त हुए। 

नगर पंचायत जंगीपुर से निर्दल प्रत्याशी रूकसाना ने 2334 वोट पाकर निर्दल प्रत्याशी उषा से 117 मतो से विजयी हुई। उषा को 2217 मत मिले। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?