अरब की आंधी ने बिगाड़ा दिल्ली की हवा का मिजाज, अगले दो दिन बारिश के आसार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 05, 2018
476

अरब देश ओमान में आई धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली की हवा का मिजाज फिर बिगड़ गया है। मध्य पूर्व के देशों की तरफ से आने वाली हवाओं के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हालत में पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अभी एक-दो दिन तक ऐसे हालात बने रह सकते हैं।

हवा में घुले धूल कणों के चलते लोगों को गले में खारिश और आंखों में जलन की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ओमान में आई आंधी के बाद वातावरण में उड़े धूल कणों को उधर से आने वाली हवाएं भारत के पश्चिमी हिस्से और दिल्ली की तरफ भी खींच लाई हैं। इससे हवा में धूल कणों की मात्रा बढ़ गई है। मानसून के चलते दिल्ली की हवा में घुला प्रदूषण काफी हद तक कम हो गया था और हवा की गुणवत्ता अच्छी हो गई थी। लेकिन, दो दिनों में इसमें इजाफा देखा गया है। यहां तक कि वायु गुणवत्ता सूचकांक में इसे 213 तक के स्तर पर मापा गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक में 100 तक की स्थिति को ही स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?