सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी नर्स बहनों का दिल से आभार- सुलेखा

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2023
197

By : शिव प्रकाश पांडेय 

जखनियां : (गाजीपुर) विकासखण्ड अन्तर्गत प्रतिष्ठित हास्पिटल संचालिका एवं नर्स सुलेखा यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सभी नर्स भाइयों एवं बहनों को शुभकामनाएं दी। तथा इस विशेष दिवस के अवसर पर केक काटकर सभी को खिलाई। तथा बतायी कि जब विश्व में कोरोना महामारी के दौर में जब करोड़ों की तादाद में लोग अस्पतालों में थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगियां बचाईं। हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।लगातार नर्सिंग प्रोफेशन बेहतर हो रहा है और इसका महत्व भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है।बता दें कि यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है।इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स प्रतिवर्ष एक विशेष थीम पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाता है। नर्स दिवस 2023 की थीम आवर नर्सेस,आवर फ्यूचर' है।इसका अर्थ है, हमारी नर्सें, हमारा भविष्य।इस मौके पर सृष्टि यादव, श्रेजल यादव, रितु यादव, अजली भारद्वाज, प्रीति, संगीता समेत आदि नर्स मौजूद रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?