नगर निकाय चुनाव मतगणना को लेकर सीओ भुडकुडा़ रविंद्र कुमार वर्मा एवं कोतवाल तारावती ने पुरे कस्बे में किया रूट मार्च

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2023
258

By : शिव प्रकाश पांडे 

गाजीपुर /जखनिया : आज जखनिया बाजार में नगर निकाय चुनाव मतगणना के मद्देनजर कस्बे में कोतवाली भुड़कुड़ा कि कोतवाल तारावती यादव सीओ रविंद्र कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल आज कस्बे में शांति व्यवस्था के मद्देनजर रूट मार्च किया एवं जगह जगह सघनता के साथ दो पहिया चार पहिया वाहनों का चेकिंग भी किया गया इस मौके पर स्पेक्टर हीरामणि यादव एसआई बलवंत यादव कांस्टेबल रवि राय कांस्टेबल विपिन यादव कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?