मतगणना के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो.... जिलाधिकारी

By: Izhar
May 10, 2023
110

गाजीपुर : ज़िला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में निष्पक्षं,निर्वाध एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतगणना हेतु समस्त आर ओ, ए आर ओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की समयबद्धता के साथ सभी अधिकारी अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर ले साथ ही  मतगणना की प्रत्येक कार्यवाही में मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने के उपरांत अब जिला प्रशासन की ओर से आगामी 13 मई को होने वाली नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना को आयोग की मंशा के अनुरूप निर्बाध एवं शांतिपूर्वक रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियां किया जाना आरंम्भ कर दिया गया है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया और निर्देशित किया कि मतगणना की प्रत्येक कार्यवाही में मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने मतगणना कराने के संबंध में टेबल लगाने के साथ साथ तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये और अधिकारियों से कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपनी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। कोई भी मतगणना अभिकर्ता या मतगणना कर्मी मोबाईल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस को अपने साथ अंदर नही ले सकेंगे। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, तीन मतगणना सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित होगा। मतगणना परिसर पूर्णतया धूम्रपान निषेध परिसर होगा। परिसर में पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी, गुटका आदि प्रतिबंध है। साथ ही कोई भी धारदार या ज्वलनशील पदार्थ परिसर में प्रतिबंधित है। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?