नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दो पालियों में हुआ संपन्न

By: Izhar
May 09, 2023
67


गाजीपुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 9 मई 2023 को टेरी भवन स्थित पी0जी0 कॉलेज गाजीपुर में दो पालियों में संपन्न हुआ। जिसमें 720 मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, एवं अतिरिक्त मतगणना सहायको को मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं मुख्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थिति रहें, जिन्होने मतगणना की बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताते हुए मतगणना पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ  कराने का निर्देश दिया, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या एवं प्रश्न होने पर पहले ही उसका समाधान कर लेने की बात कही। मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण मंगलवार को दो पालियों में संपन्न हुआ । प्रथम पाली पूर्वान्ह 9ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक 7 कक्षो में संपन्न हुआ। जिसमें 720 मतगणना कार्मिकों में से दोनों पालियो से 02-02 कार्मिक  कुल 04 मतगणना कर्मी अनुपस्थित रहे। जिन्हें विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया ।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?