ईएमटी और पायलट की तत्परता से उच्च जोखिम मरीज को पहुंचाया गया बीएचयू वाराणसी

By: Izhar
May 06, 2023
72

ग़ाज़ीपुर : साल 2012 में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई एंबुलेंस सेवा मौजूदा वक्त में मरीजों के लिए संजीवनी बनने का काम किया है। जिसका नजारा आए दिन जनपद में देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ शनिवार को हुआ जब जिला अस्पताल में एडमिट मरीज शाहरियर निवासी दिलदारनगर को डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रेफर किया गया था। जिसके बाद परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया। उसके बाद क्विक रिस्पांस करते हुए पायलट और ईएमटी बताए गए लोकेशन पर पहुंचे और मरीज को लेकर बीएचयू वाराणसी के लिए रवाना हुए।

102 और 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी दीपक राय ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शाहरियर उम्र 65 जिन्हें सांस लेने में दिक्कत थी।  किडनी में इन्फेक्शन के चलते प्लेटलेट्स कम था और डॉक्टरों के द्वारा इन्हें बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। जिसके बाद उनके परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। काल की जानकारी होने पर क्विक रिस्पांस करते हुए एंबुलेंस में तैनात ईएमटी लाल बहादुर शर्मा और पायलट मरीज की स्थिति को देखते हुए तत्काल वाराणसी के लिए लेकर रवाना हुए।इस दौरान रास्ते में मरीज को ऑक्सीजन के साथ ही साथ रास्ते भर ब्लड प्रेशर पल्स चेक करते हुए उन्हें बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाया गया। इस दौरान डॉक्टरों की सलाह पर रास्ते भर उनका उपचार करते हुए एंबुलेंस में ईएमटी पायलट की महती भूमिका रही। बीएचयू वाराणसी पहुंचने के बाद ईएमटी के द्वारा मरीज को इमरजेंसी में दाखिल कराया गया। जहां पर उसका तत्काल इलाज शुरू हुआ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?