मतदाता भयमुक्त होकर अपने-अपने मतों का करें प्रयोग

By: Izhar
May 01, 2023
61

गाजीपुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग सम्पादित कराने हेतु राज्य निर्वाचन अयोग, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा नियुक्त मा0 प्रेक्षक, जगदीश प्रसाद, सचिव सूचना आयोग, उ0प्र0, लखनऊ, ने आज अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद में बनाये गये पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होने एम.ए.इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद, एफ.एच.ए स्कूल युसूफपुर में बनाये गये पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने रैम्प, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने कहा कि मतदाता भयमुक्त होकर अपने-अपने मतों का प्रयोग करें। चुनाव हेतु सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी है। सारी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम हैं। तैनात किये गये अधिकारी लगातार चक्रमण कर अपने-अपने क्षेत्रो की गतिविधियों की फीडबैक लेकर पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान कराने की तैयारी मे लगे है।  अधिकारी अपने दायित्वो का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ आयोग के गाईड लाईन के अनुसार सम्पन्न करायेगे । इसके पश्चात् मा0 प्रेक्षक महोदय बहादुरगंज के विभिन्न मतदान केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?