नगर निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन भाजपा सपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया

By: Izhar
Apr 18, 2023
173


सेवराई : (गाजीपुर) नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन भाजपा सपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी के साथ आज नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद कुल 13 प्रत्याशि चुनावी मैदान में है। उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि कल पत्रावली जांच एवं 20 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी वही 21 अप्रैल को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं भाजपा के प्रत्याशी अविनाश जयसवाल ने लाव लश्कर के साथ पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस से मोहम्मद शमीम खान ने अपना आवेदन किया वहीं समाजवादी पार्टी से अजय गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की। अविनाश जयसवाल ने बताया कि नगर को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने एवं कर्ज से छुटकारा, राजकीय बालिका विद्यालय आदि विभिन्न मुद्दों के साथ मैं चुनाव मैदान में हूं। अगर जनता का प्यार मुझे मिलता है तो निश्चित तौर पर दिलदारनगर का कायाकल्प करूंगा।

कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद शमीम ने बताया कि नगर में आज भी मूलभूत सुविधाओं का टोटा है लोगों को सड़क पानी बिजली आदि विभिन्न समस्याओं के साथ नगर पंचायत का भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी तरीके से संचालन किया जाएगा। वही अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी अजय गुप्ता ने बताया कि नगर वासियों को शुद्ध पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ, सड़क सहित मूलभूत सुविधाए मुहैया कराई जाएगी। नगर में पार्किंग खेलकूद का मैदान अन्य संसाधन भी वितरित किए जाएंगे।गौरतलब हो कि नगर पंचायत दिलदारनगर चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है। जहां कांग्रेस में मोहम्मद शमीम को अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया है तो वहीं सपा ने अजय गुप्ता को टिकट देकर रणनीति बदल दी है। जबकि भाजपा ने न्यू वर्तमान चेयरमैन अविनाश जयसवाल पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें पुन: इस बार उम्मीदवार बनाया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?