चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

By: Izhar
Apr 17, 2023
80

गाजीपुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पीठासीन अधिकारियों  एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थित मे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के टेरी भवन के विभिन्न कक्षों मे सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे बैलेट बाक्स को सील करने, एजेन्ट की नियुक्ति करने एवं अन्य विषयों पर विस्तार से कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 17.04.2023 के प्रशिक्षण मे 346 पीठासीन एवं 346 मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे पीठासीन 8 एवं प्रथम मतदान अधिकारी 10 अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मचारीयों को निर्देशित किया गया है कि वे अगले दिन 18.04.2023 के प्रशिक्षण मे भाग लेना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सुशील लाल श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं प्रशिक्षण से सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?