बी. पी. मंडल सामाजिक समरसता के पुरोधा थे : हीरालाल विश्वकर्मा

By: Mohd Haroon
Apr 13, 2023
109

जौनपुर : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मंडल आयोग के निर्माता एवं अध्यक्ष स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जी की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई।

बीपी मंडल की पुण्यतिथि के अवसर पर सपाजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, तत्पश्चात गोष्ठी के माध्यम से पिछड़े, शोषित, वंचित समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य का स्मरण किया।गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष हीरा लाल विश्वकर्मा ने कहा कि 

बी.पी. मंडल के नाम से प्रसिद्ध बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल स्वतंत्र भारत के उन चुनिंदा राजनेताओं में शुमार हैं, जिनके कार्यों ने विशाल आबादी के जीवन में उत्साह का संचार किया, उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ा तथा उनके अदृश्य पथप्रदर्शक की भूमिका का निर्वहन आज भी कर रहे हैं। वे सामाजिक न्याय के स्वप्नद्रष्टा तथा पिछड़ा वर्ग के मसीहा रहे। उनके अंदर बहुसंख्यकों के शोषण और उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश की चिंगारी थी। मंडल कमीशन की रिपोर्ट उसी चिंगारी का प्रस्फुटन था, जो पिछड़े वर्ग के जीवन में उजाले के रूप में स्थापित हो गया।गोष्ठी का संचालन निवर्तमान ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव, श्याम बहादुर पाल, आरिफ हबीब,जयप्रकाश प्रिंसु,सैयद आरिफ,जगदीश मौर्य गप्पू,अमित यादव,पूनम मौर्य,सुभाष पाल,कमालुद्दीन अंसारी,मनोज मौर्य,मच्छालीशहर विधानसभा अध्यक्ष सूर्यभान यादव,निहाल निषाद छोटू,धर्मेंद्र सोनकर,प्रदीप बाबा,सोनी यादव आसिफ शाह अबूसद अहमद मालिक, महेश यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?