जनपद में नगरीय निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए बैठक संपन्न

By: Izhar
Apr 10, 2023
94

गाजीपुर : जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण रायफल क्लब सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मा0 राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न कराने हेतु समस्त कार्यवाहियों को त्रुटि रहित एवं समय संपन्न कराने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान नामांकन प्रक्रिया, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, अभ्यर्थन वापसी, प्रतीक आवंटन सहित निर्वाचन की अन्य समस्त प्रक्रियाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। 

बैठक मे जिलाधिकारी ने संबंधित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं के विषय में भली-भांति अवगत हो जाएं।  निर्वाचन निर्देश पुस्तिका(आरओ बुक) का भली-भांति, गहंतापूर्वक व बार-बार  अध्ययन कर लें। जहां कहीं भी शंका हो, पूछकर समाधान कर ले तथा मा0 निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार समस्त कार्यवाहियाँ  सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने संबंधित आर ओ/ए आर ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त नामांकन स्थलों पर आवश्यक बैरिकेटिंग एवं नामांकन कक्षों में समस्त जरूरी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कर ली जॉय। नामांकन कक्षों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे व वीडियोग्राफी सुनिश्चित रहे। नेटवर्क आदि की अच्छी व्यवस्था रहे। दिनांक 11 अप्रैल, 2023 से नामांकन कार्य प्रारंभ हो होगा, अतः नामांकन स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता के    दृष्टिगत पोस्टर, बैनर,होल्डिंग,  वॉल राइटिंग आदि प्रचार सामग्रियों को अविलंब हटवा दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान गाड़ियों, रैलियों आदि अन्य परमिशन मा0 राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही जारी किया जाएगा। जारी समय-सारणी के अनुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 11 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2023 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपराहन 03 बजे तक है। नामांकन पत्रों की संविक्षा 18 अप्रैल 2023 को, नाम वापसी 20 अप्रैल 2023 को, प्रतीक आवंटन दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को है। मतदान दिनांक 04 मई, 2023 को पूर्वाहन 07 बजे से अपराहन 06 बजे तक एवं मतगणना दिनांक 13 मई 2023 को संपन्न होगी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0.रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी गण, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?