समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष का जनपद में प्रथम आगमन पर जोर दार स्वागत

By: Mohd Haroon
Apr 01, 2023
84

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ अवध नाथपाल का आज जनपद में प्रथम आगमन पर सिंगरामऊ बॉर्डर से लेकर जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया वही स्वागत होते हुए पार्टी कार्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव द्वारा उन्हें पार्टी का झंडा देकर टोपी लगाकर स्वागत किया तथा नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया तत्पश्चात हिन्दी भवन में स्वागत समारोह को संम्बोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ अवध नाथ पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम पर भरोसा जताया है उस भरोसे को हम अपने कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ मिलकर पूरा करने का काम करेंगे समाजवादी पार्टी को एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ा करने का हमारा लक्ष्य है हर बूथ पर 20 यूथ बनाकर समाजवादी पार्टी से हर जात धर्म को जोड़कर हमको 2024 का चुनाव जितना है इस देश में जो सरकार हैं वह लगातार दलित पिछड़े कमजोर के लोगों पर अत्याचार कर रही है और दलित पिछड़ों के हित में भाजपा सरकार आज तक कोई कार्य नहीं किया है आरक्षण को खत्म करने की साजिश भाजपा सरकार की है जिसे हम समाजवादी लोग कभी सफल होने नहीं देंगे भाजपा देश में ऐसी पार्टी है जो सबसे ज्यादा दलित पिछड़ों की हानि की है अखिलेश यादव ही एक आखिरी उम्मीद है जो इस प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जा सकते हैं भाजपा ने लोकतंत्र खत्म कर दिया संविधान को मानती नहीं और अपने तानाशाही रवैया से नागपुर के संविधान से देश को चलाना चाहते हैं ऐसे में हम आपकी जिम्मेदारी हैं कि अपने नेता अखिलेश यादव के साथ चलकर भाजपा का सफाया करेंगे।

पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा डॉ अवध नागपाल एक कर्मठ जुझारू तेवर के नेता है निश्चित रूप से जिलाध्यक्ष पूर्व में भी रहे हैं और वर्तमान में हैं उनकी कार्यशैली बहुत ही शानदार रही है और भविष्य में भी शानदार रहेगी यह हमेशा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे उनके जिलाध्यक्ष बनने से निश्चित रूप से जनपद जौनपुर में समाजवादी पार्टी मजबूत हुई ।स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक, लंलन प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव ललई,श्री राम यादव,राजनरायन बिन्द,सुषमा पटेल, अरशद खान, राजबहादुर यादव,राजनाथ यादव,श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, शकील अहमद,राजेंद्र टाईउ पूनम मौर्या, अनील दूबे, राजेश यादव, श्रवण जयसवाल नीरज पहलवान, रुक्सार अहमद, अनवारुल, अलमाश, शेखू,विकास,उषा जयसवाल विवेक रंजन, गौरी सोनकर,सोनी,राजकुमार बिन्द,आरीफ हबीब, साजिश, इर्शाद,शबनम, मनोज मौर्या, अनील यादव प्रमोद,आदि संचालन निवर्तमान महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?