किराए में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी व्यापारी उत्पीड़न का प्रतीक:-आरिफ हबीब

By: Mohd Haroon
Mar 28, 2023
80

नगर पालिका परिषद अंतर्गत किराए की दुकानों के बढ़े हुए किराए व्यापारी हित मे वापस लिए जाएं:-घनश्याम साहू

जौनपुर : नगर पालिका परिषद द्वारा किराए की दुकानों का अप्रत्याशित रूप से किराया बढ़ाया जाना व्यापारी उत्पीड़न का प्रतीक है।उक्त बातें जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री आरिफ हबीब ने कही है।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के अंतर्गत आने वाली किराए की दुकानों का किराया नगर पालिका परिषद की तरफ से अप्रत्याशित रूप से बढ़ा दिया गया।इस निर्णय में व्यापारियों को शामिल नहीं किया गया,बिना किसी पूर्व सूचना के बढ़े हुए किराए को लागू करने का निर्देश अव्यवहारिक है।

इसी संबंध में व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू के निर्देश पर जिला महामंत्री आरिफ हबीब एवं नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू के नेतृत्व में इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने बढ़े हुए किराए के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को संबोधित ज्ञापन कर निरीक्षक श्रीमती अंजू राय को सौंप कर बढ़े हुए किराए को वापस लिए जाने की मांग की है।

नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में नगर पालिका परिषद जौनपुर अनोखी नगर पालिका परिषद है जो इतना किराया ले रही है, जबकि पूर्व में नगर पालिका परिषद और व्यापारियों के बीच एक व्यवहारिक समझौता हुआ था की हर पांच साल पर 25 % किराया मे वृद्धि की जाएगी।नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि बढ़े हुए किराए की दर व्यापारी हित में नगर पालिका परिषद वापिस ले।घनश्याम साहू ने कहा कि बढ़े हुए किराए की दर पूर्व में हुए समझौते के विपरीत हैं ऐसे में नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन से बड़ी हुई किराए की दर को वापस लिए जाने की मांग करते हैं।ज्ञापन देने वालों में इंदिरा मार्केट के सभी व्यापारी उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?