पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर इनामिया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 03, 2018
331

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खान

उत्तर प्रदेश:गाजीपुर बहरियाबाद थाना पुलिस में एक मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के एक और 20-20 हजार के दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहरियाबाद थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर इनमिया बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल  कर लिया।  प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम के ऊपर फायर भी झोंक दिया था, लेकिन साहस का परिचय देते हुए पुलिस टीम ने 20 हजार के ईनामिया ओम प्रकाश यादव, 15हजार का इनामी अजीत यादव और 20हजार का इनामी चंद्रजय उर्फ बिहारी राम को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बड़ेसर थाना क्षेत्र में सोनू वर्मा से रंगदारी मांगने और फायर करने तथा साहिल अंसारी को गोली मारने जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?