मॉ कामाख्या मंदिर पर दुर्गा पाठ कार्यक्रम भव्य रूप से किया ऊआयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 22, 2023
141


गाजीपुर : शासन के निर्देशों के क्रम में आज जनपद के समस्त तहसीलों व विकास खंडों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा सप्तशती का पाठ किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में जनपद की विभिन्न तहसीलों तथा विकास खंड स्तर पर प्रसिद्ध मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 22 मार्च, 2023 को मॉ कामाख्या मंदिर पर दुर्गा पाठ/गायन कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। देवी मन्दिरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु तिथिवार निर्धारित किया गया है। दिनांक 23 मार्च, 2023 को चकेरी धाम मन्दिर, दिनांक 24 मार्च, 2023 को बृढ़िया माई मन्दिर (हथिराम मठ) पर, 25 मार्च, 2023 को कष्ट हारिणी देवी मन्दिर करीमृद्दीनपुर में, 26 मार्च, 2023 को काली मन्दिर हरिहरपुर में, 27 मार्च, 2023 को चण्डी माता मन्दिर ढ़ढनी गाजीपुर में , 28 मार्च, 2023 को सामिया माई मन्दिर करण्डा गाजीपुर में एवं 29 मार्च व 30 मार्च, 2023 तक राम जानकी मन्दिर लंका मैदान गाजीपुर में रामायण पाठ का अयोजिन किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जैसा सनातन धर्म में विदित है कि जिस परिवार में अथवा जिस किसी के द्वारा भी यह दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है वह धन संपदा से परिपूर्ण रहता है तथा निरोगी भी रहता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कराये जा रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ के आयोजन का महत्व, नारी शक्ति को बढ़ावा देना है, जो इसके माध्यम से पूर्ण हुआ है। इस मौके पर उन्होंने मॉ कामाख्या देवी मन्दिर गहमर में पूजा अर्चना किया गया तथा सभी को धर्म से जुड़े रहने व धर्म के मार्ग पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?