समय की महत्ता का बोध कराता है एनएसएस

By: Tanveer
Mar 22, 2023
90

सादात : (गाजीपुर ) शैलेष महाविद्यालय सवास शैलेष नगर में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बुधवार को सम्पन्न हुआ। प्रबंधक संजय कुमार यादव पप्पू एवं प्राचार्य डा. फूलचंद्र यादव ने रासेयो से परसेवा और अनुशासन की सीख मिलने की बात कहते हुए कहा कि रासेयो समय की महत्ता का बोध कराता है। स्वयंसेवकों को समाज व राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करता है। शिविर में दी गयी जानकारी को आत्मसात करते हुए दूसरों को भी इससे लाभांवित करें। कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र ने चयनित बस्ती आसपुर में किये गये सेवा, श्रमदान व जनजागरण कार्य का ब्योरा प्रस्तुत किया। शिक्षक मनोज जायसवाल, राजू कुमार यादव, अशोक, अरविन्द, अभिषेक, राधेश्याम आदि ने एनएसएस की महत्ता एवं उपादेयता बताते हुए स्वयंसेवकों को जीवनोपयोगी जानकारी दी।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?