हजरत दौलत शाहजहां रहमतुल्लाह अलेह का मनाया गया धूमधाम से सालाना उर्स

By: Mohd Haroon
Mar 21, 2023
96

जौनपुर /मछली शहर : मछली शहर के मोहल्ला खानजादा में स्थित मजार हजरत दौलत शाह जहां रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, इस संबंध में अच्छे वारसी ने बताया कि हजरत दीन की तबलीग  करने के लिए दिल्ली से जौनपुर तसरीफ लाए थे, उन्होंने उस दौर में फैली हुई समाज में व्याप्त बहुत सी कुरीतियों के खिलाफ जन जागृति का कार्य किया।उर्स में गुसल व फातेहा के बाद शाम को कव्वाल बिलाल चिश्ती ने कव्वाली गाकर एक अलग ही समा बांधा।वही दूरदराज इलाकों से आए हुए  जायरीनों ने हजरत की मजार पर चादर व गुलपोशी की ,इस मौके पर मुख्य रूप से दिलबर, दिलशाद ,कमाल ,सद्दाम ताज मोहम्मद ,अनवर ,सलमान, अशियम, आदि लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?