सपना सिंह ने हस्तशिल्पियों को टूलकिट का किया वितरण

By: Tanveer
Mar 20, 2023
80


गाजीपुर : आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0, कानपुर के निर्देश के अनुपालन में एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत जनपद-गाजीपुर को प्राप्त लक्ष्य 200 के सापेक्ष प्रशिक्षित लाभार्थियों को दिनांक 20.03.2023 को राइफल क्लब, गाजीपुर में मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य, गाजीपुर द्वारा टूलकिट का वितरण किया गया एवं उनके द्वारा अपने उद्बोधन में हस्तशिल्पियों को जूट वाल हैगिंग के उत्पाद को मीडिया के माध्यम से और अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं नये हस्तशिल्पियों को जोड़ने तथा उनको प्रशिक्षित किये जाने का अनुरोध किया गया। श्री संतोष कुमार वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा भी हस्तशिल्पियों को टूलकिट का वितरण किया गया। टूलकिट वितरण कार्यक्रम में कुल 200 हस्तशिल्पी द्वारा उपस्थित रहकर अपना टूलकिट प्राप्त किया गया।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?