सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों पर निकाली गई जागरूकता रैली

By: Tanveer
Mar 16, 2023
105

गाजीपुर :  स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सातवे दिवस के दिन सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियमों पर  प्रथम सत्र में जन जागरुकता रैली निकाली गई एवं द्वितीय सत्र में परिचर्चा भी की गयीं | प्रथम सत्र में  महाविद्यालय से शहीद चौक तक जन जागरुकता रैली निकाली गयीं। जिसके अन्तर्गत स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाएं घर घर जाकर आम जन को सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियमों के बारे में अवगत करायें, साथ ही साथ सड़क पर आने जाने वाले लोगों को भी सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियम जैसे कि हेल्मेट  के महत्व  के बारे में भी जानकारी दी। द्वितीय सत्र में डॉ नितिन कुमार रायजी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियम और कानून पर प्रकाश डाले। उन्होनें बताया कि किस तरह हमारे देश में हर एक मिनट में एक सड़क हादसा होता है  और हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हो जाती है और उसमें ज्यादातर लोग नवयुवक ही होते हैं। और उन्होंने बताया कि  किस तरह नियमों का पालन कर हादसों से बचा जा सकता है।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सन्नें सिंह डॉ विशाल सिंह, अजय कुमार सिंह डॉ रामधारी राम डॉ सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?