कामयाबी के लिए संघर्ष जरूरी....न्यायधीश हितेश अग्रवाल

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 12, 2023
230


गाजीपुर : मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मूर्की खुर्द में अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सावित्री बाई फुले परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द के प्रांगण में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हितेश अग्रवाल न्यायधीश शाहजहांपुर ने कहा कि कामयाबी के लिए संघर्ष जरूरी है । शिक्षा की योजना अगर नहीं बनाया तो आगे चलकर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समय कक्षा 12 के बाद से ही एलएलबी की पढ़ाई 5 वर्ष की डिग्री कोर्स शुरू हो चुकी है। और डिग्री हासिल करने के बाद हर क्षेत्र में बच्चा जा सकता है । बच्चों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा किस तरह जुडिशल इम्तिहान संपन्न होते हैं और कैसे कामयाबी मिल सकती है ।

उन्होंने सावित्रीबाई फुले का हवाला देते हुए कहा कि उनकी संघर्ष आज उन्हें याद कर रहा है lबिना संघर्ष के जिंदगी में कामयाबी नहीं मिलती है। और इसके लिए दिन रात मेहनत करना भी बहुत जरूरी होता है।इस अवसर पर मुख्य विशिष्ट अतिथि श्रीमती नेहा सिंह अग्रवाल न्यायाधीश शाहजहांपुर ने सावित्रीबाई फुले और उनके पति के संघर्ष को याद करते हुए विशेष तौर पर बच्चियों से कहा कि हम सभी को उनके संघर्ष को याद करना चाहिए ।जिस जमाने में शिक्षा का दीप जलाया था। उस समय के हालात जाने के बाद रूह कांप जाती है । बच्चियां कभी यह न समझे हम पढ़ लिख कर कुछ बन जाने के बाद हम घरेलू काम से बिल्कुल अलग हो जाएं। हमारा संघर्ष ही जीवन होता है। एक महिला काफी शक्तिशाली महिला होती है और दुनिया का हर काम कर सकती हैंl इसलिए कभी अपने आप को कमजोर महसूस मत करना । बच्चियों के लिए आज के समय के अनुसार उन्हें कानून की पढ़ाई अधिक से अधिक करनी चाहिए और इंसाफ देने की ताकत हम मैं अधिक होती है l कामयाबी के लिए संघर्ष जरूरी होता है।ं

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हाजी अब्दुल कलाम अध्यक्ष इस्लाहेमासरा कमेटी गाजीपुर ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के उत्थान में देश की पुरानी दहेज की रस्म समाज को खोखला कर रहा है। आज हमें सावित्रीबाई फुले और उनके पति से सीख लेने की जरूरत है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से शहाबुद्दीन खान, नजीर अहमद खान, मोहम्मद इलियास खान, सारा जावेद, अदनान रजा, ललिता यादव, संध्या खरवार, विनोद कुमार ,सुषमा यादव, पूनम यादव, संजू पासवान, रिंकू यादव, खुशनुमा, निखत परवीन, संदीप दुबे, सुमेरा अंसारी, महिमा प्रजापति, जय प्रकाश राय, गरीब यादव, वजीर बजेर पठान ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजदा खातून एवं संचालन नाजिम रजा ने किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?