कटान पीड़ितों के लिए धरना पर बैठे जंगीपुर विधायक

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 02, 2018
331

उत्तर प्रदेश :गाजीपुर कटान का मुआयना करने पहुंचे जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव कटान पीड़ित गांव सोकनी में गंगा किनारे धरने पर बैठ गए। भारी संख्या में ग्रामीणों और सपा कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे विधायक ने कहा कि कटान जैसी भीषण समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन बनी हुई है। जिला प्रशासन जिले के कटान पीड़ित क्षेत्रों में राहत के नाम पर सिर्फ खोखले बयान जारी कर रहा है। राहत कार्यों की जमीनी हकीकत शुन्य है। ऐसे में हम लोग आज करंडा क्षेत्र के कटान पीड़ित गांवों में राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर हमने देखा कि कोई राहत कार्य कटान पीड़ितों के लिए नहीं चलाया जा रहा है, जिस से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है। लगभग 3 घंटे विधायक के धरने पर बैठने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को भेजा गया। मौके पर पहुंच कर एक्सईएन ने कटान रोकने के बाबत राहत कार्य शुरू करवाया तब जाकर विधायक ने धरना समाप्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?