विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

By: Tanveer
Mar 06, 2023
113


जेडी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम पेश करती छात्राएं 

सादात : (गाजीपुर) जेडी पब्लिक स्कूल चैनपुरवा-सादात का वार्षिकोत्सव रविवार की देर शाम धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका के निर्देशन में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक व प्रेरणादाई कार्यक्रम पेश कर तालियां बटोरने का काम किया। मुख्य अतिथि सतिंराम यादव (पीसीएस) ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के उपरांत कहा कि यह विद्यालय मूल्य परक शिक्षा और संस्कार निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का है, जिसमें अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है। कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है, जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है। अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकटन करने के साथ ही प्रबंधक डा. विजय बहादुर यादव ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही। विद्यालय की छात्रा अर्चना, दीपिका, सोनाली, अदिति, रिया, उन्नति, श्रेया, गौरी, प्रज्ञा, शिवांगी, संध्या आदि ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक, प्रहसन, हास्य व्यंग्य और डीजे की धुन पर अनेक देशभक्ति गीत, गुजराती गरबा नृत्य, धोबी नृत्य, कठपुतली डांस और संस्कार युक्त प्रहसन आदि प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रिंसिपल राकेश सिन्हा, जवाहर यादव, रामधनी यादव, बंधन यादव, रविन्द्र यादव, संजय, प्रमोद यादव, स्नेहलता, बृजेश शुक्ला, खुशी जायसवाल, मनोज यादव, पिंकी, सायमा, किरण, अमन आदि मौजूद रहे। संचालन संयुक्त रूप से विवेक जायसवाल व शैलेश कुमार तथा आभार प्रबंधक डाॅ विजय बहादुर सिंह यादव ने ज्ञपित किया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?