पोषण पोटली के साथ टीबी मरीजों में वितरित हुआ अबीर रंग गुलाल और ड्राई फ्रूट

By: Izhar
Mar 06, 2023
109

गाजीपुर : साल 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के क्रम में टीबी रोगियों को गोद लिए जाने का अभियान चलाया गया था। जिस के क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के द्वारा 21 टीबी मरीजों को गोद लिया गया था। जिन्हें उनके द्वारा प्रतिमाह पोषण पोटली दिया जाता है। जिस के क्रम में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने अपने आवास पर गोद लिए हुए सभी मरीजों को पोषण पोटली के साथ ही रंग अबीर गुलाल और ड्राई फ्रूट का वितरण कर उनके साथ होली की खुशियां मनाई।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के  द्वारा 21 टीबी मरीजों को अपने आवास खजूरिया विकास भवन पर पोषण सहायता  वितरित किया।यह पोषण सहायता अध्यक्ष के द्वारा प्रतिमाह दिया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि जब तक टीबी मरीजों का इलाज चलता रहेगा तबतक उनके द्वारा पोषण सहायता दिया जाता रहेगा। गोद लिए गए टीबी मरीजों में से 21 टीबी मरीज इलाज एवं पोषण पोटली के सहयोग से पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। जिस में अधिकांश बच्चे हैं।इस माह होली पर्व के उपलक्ष्य में होली से पूर्व जो टीबी मरीज मेरे द्वारा गोद लिए गए हैं उन के साथ अपनत्व की खुशियां बांटी गई।  इस बार की पोषण पोटली कुछ हटकर स्पेशल है ।जिसमे पोषण पोटली के साथ साथ गोद लिए सभी मरीजों को ड्राई फ्रूट्स, रंग,गूलाल,अबीर एवं मिठाइयां के साथ  होली की खुशियां  बांटी गई। इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्री पंकज सिंह चंचल, संजीव सिंह उर्फ बाबी, मोहित श्रीवास्तव, तथा क्षयरोग विभाग के डाo एम के सिंह,डी पी सी अनुराग कुमार पाण्डेय ,डी पी पी एम सी सुनील कुमार वर्मा, एस टी एस, श्वेताभ गौतम,एस टी एस,  वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा,एस टी एल एस इत्यादि लोग उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?